बीकानेर में सियासी लड़ाई में मारपीट, कलेक्ट्रेट बना अखाड़ा ! कर रहे थे सदबुद्धि यज्ञ, मेयर समर्थकों ने कर दी पिटाई

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर कलक्टरी में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक को धरना स्थल पर ही जमकर पीटा गया। ये युवक नगर निगम मेयर के धरने के सामने मेयर के खिलाफ ही धरना लगाकर बैठ गया था, ऐसे में मेयर समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, नगर निगम आयुक्त से चल रही खींचतान के विरोध में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित कलक्टरी पर धरना दे रही थी। इसी दौरान खुद मेयर का विरोध करने सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कातेला पहुंच गया। उसने मेयर को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ रखा था। मेयर के धरने से कुछ दूरी पर ही हेमंत कातेला अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। तब मेयर समर्थक कुछ युवकों ने कातेला और उनके साथ यज्ञ कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। यज्ञ सामग्री भी उठाकर फैंक दी। हेमंत के सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए गए। थाप मुक्कों से की गई मारपीट के दौरान हेमंत की कमर सहित अनेक हिस्सों में गंभीर चोट लगी।

एसपी ऑफिस के सामने पीटा
जहां ये पिटाई हुई, वहां से महज सौ कदम की दूरी पर एसपी, एडिशनल एसपी का ऑफिस है, वहीं दूसरी मंजिल पर कलक्टर कार्यालय है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर और प्रशासन का ऑफिस भी यहीं है। यहां तक कि यातायात का एक पुलिसकर्मी ये सारा नजारा देखता रहा लेकिन बीच बचाव करने नहीं आया। इसी जगह से महज सौ कदम पर ही पुलिसकर्मी भी हर वक्त रहते हैं। मारपीट करने वाले युवक बाद में वहां से निकल गए।

पुराना विवाद है
दरअसल, हेमंत कातेला और मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के बीच पहले से विवाद है। मेयर जब ट्रेक्टर की भराई में हो रही धांधली की जांच करने पहुंची तब भी विरोध किया गया। मेयर के पति विक्रम सिंह राजपुरोहित के साथ ही हेमंत कातेला का विवाद रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*