देश:पुलिस ने छापा मारकर घर से 48 ऑक्सीजन सिलेंडर किए जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन

Photo-ANI


दिल्ली: देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच शुक्रवार को दिल्ली के एक घर से ऑक्सीजन के 48 सिलेंडर जब्त किए गए. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिम एरिया के दशरथपुरी में घर पर छापे के दौरान ऑक्सीजन के 32 बड़े और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए हैं.


छापे के बाद घर के मालिक अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनिल ने इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का कारोबार करने का दावा किया था लेकिन पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है.

जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे सिलेंडर
  
आरोपी अनिल बड़े सिलेंडर से ऑक्सीजन छोटे सिलेंडर में भरने के बाद 12,500 में एक छोटा सिलेंडर बेचता था. पुलिस को कोर्ट से इन सिलेंडरों को जरूरतमंद लोगों को बांटने अनुमति मिल गई है और शनिवार को पुलिस बरामद सिलेंडरों को जरूरतमंदों को बांटेगी.

भारत में कोविड -19 मामलों के रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद देश के कई हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ट्रेन सड़क और हवाई जहाजों के जरिए ऑक्सीजन की पहुंचाई जा रही है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया हो सके.



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*