बीकानेर। पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। नापासर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह आज दिन में ड्यूटी पर तैनात था। उसके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थे। गशत के दौरान सूचना मिली की नापासर थाना क्षेत्र के गुसाईंसर पहुंचे तो गली में लोग ताश पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने जुआ खेलने वालो को पकड़ा और उनके पास से कुछ रूपए भी जब्त किए। जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपियों को पकड़कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे तो मौके पर करीब 20 लोग आए और गाड़ी में मौजूद दोनो को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, सरियों से हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान लोगों ने गाड़ी के वायरलेस को तोड़ दिया साथ ही गेट, शीशा सहित अनेक सामान तोड़ दिए। इस हमले में पुलिसकर्मियों के चोटें भी आयी। जैसे तैसे वहां से आरोपियों को लेकर पुलिस टीम थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।