बीकानेर। आशापुरा सेवा समिति,श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ट्रस्ट बीकानेर के तत्वाधान में मौसुण गोत्र की कुलदेवी राज राजेश्वरी आशापुरा माता का उत्सव रविवार को माता रानी का श्रंगार और महाजोत करके करणी माता मंदिर नोखा रोड में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज के पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं श्री गुमान सिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम के संयोजन कर्ता श्री शिवनारायण सोनी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की जोत करके की गई। इस दौरान श्री शिवनारायण मौसुण मथुरा राम डावर जगदीश प्रसाद मौसुण सहित मौसुण गोत्र के सैकड़ों स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मथुरा राम डावर, जगदीश प्रसाद मौसुण ने मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का स्वागत किया। वहीं शिव नारायण मौसुण, सिंथल सरपंच गणेशदान बिठू, जीतू बीकानेरी ने स्वर्णकार समाज के युवा अधिवक्ता अनिल सोनी का साफा पहनाकर एवम शोल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर एडवोकेट अनिल सोनी ने कहा कि समाज के किसी भी भाई बंधु के न्यायिक अधिकारों का यदि उल्लंघन होता है अथवा समाज को न्याय के किसी भी मंदिर में आवश्यकता होगी तो मैं स्वर्णकार समाज के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के अंत में माता रानी का महाप्रसाद किया गया जिसमें स्वर्णकार समाज के भेरूलाल सोनी,बद्री नारायण सोनी, लीलाधर बुटन ,राधेश्याम सोनी,मुरलीधर सोनी, मेघराज मौसुण सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।