ये बने थे फर्जी टीटी, अब खायँगे जेल की हवा

0
बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर।  ट्रेन संख्या 04768 श्रीगंगानगर -हनुमानगढ़ स्पेशल जब सादुलशहर पहुंची तो ट्रेन में श्रीमती नाजू अरोड़ा/ टीटी -बीकानेर को कुछ यात्रियों ने बताया कि एक अन्य टीटी भी ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहा है। नाजु अरोड़ा ने यात्रियों की मदद से उस फर्जी टीटी को पकड़ा तो उसने गलती मानते हुए स्वीकार किया कि वो टिकेट चेक कर रहा था। उस व्यक्ति ने अपना नाम दयाशंकर पुत्र वेद प्रकाश निवासी घड़साना बताया। उसके पास ट्रेन के अटेंडेंट का आईडी कार्ड मिला। उसे ट्रेन संख्या 14602 फिरोजपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन से श्रीगंगानगर आकर जीआरपी को सौंप दिया गया तथा एफआईआर दर्ज कर श्रीगंगानगर भेजा गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*