बीकानेर। घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नया शहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 24 जनवरी को परिवादि श्यामसुंदर द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 24 जनवरी को आरोपी देवकिशन टाक, लक्की गहलोत एवं मुकेश विश्नोई मोटरसाईकिल पर आये आते ही जान से मारने की नियत से हमारे घर के उपर फायरिंग की तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गये वगैरा वगैरा बताया पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वारदात को अंजाम देने के लिए एक अवैध पिस्टल व तीन कारतुस की सप्लाई करने वाले अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा पुत्र मुनिराम शर्मा निवासी गुसाईसर छोटा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।