बीकानेर। चार अप्रैल को मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई। मामला देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव का है। फिलहाल देशनोक एसएचओ रूपाराम मय टीम के साथ पीबीएम अस्पताल पहुंचे हुए हैं जो मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे। रूपाराम ने बताया कि पलाना निवासी 29 वर्षीय पन्नाराम पुत्र आसाराम चार अप्रैल मारपीट में घायल होकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए पलाना निवासी मुकेश द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से आगामी कार्रवाई की जाएगी।