बीकानेर। कल नामदेव समाज के प्रबुद्ध जनों की मीटिंग रानी बाजार में संपन्न हुई। मीटिंग में नामदेव समाज के उपस्थित सभी प्रभु जनों ने श्री नामदेव क्षत्रिय समाज बीकानेर के नाम से संस्था के गठन का सुझाव सर्वसम्मति से पारित किया और सभी उपस्थित प्रभु जनों ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए समिति के नाम का अनुमोदन किया । मीटिंग में नामदेव समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। यह संस्था नामदेव समाज के उत्थान के लिए विभिन्न उद्देश्यों को लेकर गठित की गई है और इस संस्था का कार्यक्षेत्र संपूर्ण बीकानेर जिला रहेगा। जिसमें नामदेव समाज के युवा महिला बुजुर्गों विशेष रूप से समाज के पिछले हिस्से को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा, बैठक में मदन लाल पंवार किशन लाल छिंपा दुर्गा शंकर वर्मा, कानाराम पवार, महेश कुमार छिंपा, अनिल कुमार, मनोज कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार वर्मा, सुंदर कुमार पवार, विजय कुमार बुल्ला, मुकेश वर्मा, मनोज छिंपा, संजय छिंपा, बजरंग छिंपा राकेश कुमार सांखला, गोपाल किशन पवार घनश्याम लाल पंवार, दीपक पवार, धर्मेंद्र वर्मा सहित समाज के प्रभु जन उपस्थित रहे।