जिले की पूगल पुलिस ने वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटियों, भगौड़ों अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छत्तरगढ़ थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 200/2021 में धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में एक साल तीन माह से फरार पाच हजार रुपए के ईनामी अपराधी जोधपुर जिले के सोलनपुरा निवासी मनीष (26) पुत्र सहीराम को गिरफ्तार किया गया है। जिस पुलिस पूछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल व महेन्द्र कुमार शामिल थे।