बीकानेर में हथियार रखने का शौक युवाओं के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीकानेर के जसरासर में महज 18 साल के युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार ने बताया कि अशोक मेघवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अशोक के पास देशी कट्टा होने की सूचना पुलिस काे मिली थी। गिरफ्तारी के बाद तलाशी में ये हथियार उसके कब्जे से बरामद भी हो गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंडार ने बताया कि ये भी पता लगाया जा रहा है कि अशोक के पास हथियार कहां से आया? हथियार बेचने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। अशोक को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक व जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार, कांस्टेबल सागर मल, सतीश कुमार, ओमप्रकाश व राहुल भी शामिल रहे।