भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने श्री कोलायत प्रवास के दौरान भगवान कपिल मूनीश्वर का दर्शन किए, इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चैनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मे भगवान श्री कपिल मूनीश्वर की तस्वीर भेंट की
बीकानेर। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री बीकानेर प्रवास के दौरान श्री कोलायत विधानसभा का दौरा किया इस दौरान चंद्रशेखर ने सबसे पहले सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान श्री कपिल मुनि के दर्शन किए एवं प्रदेश में शांति एवं खुशहाली की कामना की मंदिर परिसर में भाजयुमो नेता चैन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भगवान कपिल मुनि की तस्वीर भेंट की एवं कपिल सरोवर और मंदिर पर चर्चा हुई। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने उसके बाद भगवान सत्यनारायण के मंदिर में दर्शन किए और श्री कोलायत वासियों से बातचीत की ।
श्री कोलायत मंडल कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश महामंत्री भाजपा चंद्रशेखर ने ली
मंडल कार्यालय श्री कोलायत में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री काशीराम गोदारा भाजपा जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया , बीकानेर प्रभारी शहर ओम सारस्वत पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत आदि मंचस्थ अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया एवम पार्टी की रीत- नीती पर कार्य करने के दिशा- निर्देश दिए ।
बैठक के दौरान भाजपा नेता चंपालाल गेधर, भाजपा जिला महामंत्री कुंभ नाथ सिद्ध, जिला महामंत्री मोहन लाल मेघवाल, जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, भाजयुमो विधानसभा प्रभारी चैन सिंह राजपुरोहित, बुथ प्रभारी श्याम सिंह हाडला , जिला मंत्री एवं कार्यालय प्रभारी श्यामसुंदर पंचारिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, विस्तारक सुरेश कुमार विश्नोई , शहर जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सिंह हदा , मंडल प्रभारी श्री चंद खीचङ, मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत , मंडल अध्यक्ष तोला राम कुकणा, हनुमान प्रसाद सांखी , मंडल महामंत्री धर्मवीर गिरी , सवाई सिंह राजपुरोहित खाजूवाला से भोजराज मेघवाल , मंडल महामंत्री मदन मोहन शर्मा, युवा मोर्चा कार्यक्रता पुखराज भद्रवाल, मदन प्रजापत, दिनेश लीलावत, भंवरलाल कुमावत आदि सैकङो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री कोलायत प्रवास के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट हनुमान गिरी के घर प्रदेश संगठन महामंत्री गए इस दौरान संगठन कार्यकर्ता ने तिलक लगाकर प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर का स्वागत किया और जलपान किया।