पुलिस जवानों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, शातिर चोर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बसों में यात्रियों के सामान चुराने वाली अंतरराज्जीय गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। दो सदस्यों को खाजूवाला पुलिस ने पकड़ा जबकि दो सदस्य भाग गए, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर रावला पुलिस के सहयोग से घड़साना रोड़ पर पकड़ा।

पुलिस ने आरोपियों की कार पर फायरिंग की। गोली आरोपियों की कार के टायर में लगी, जिससे कार पंक्चर हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में धंस गई। तब पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हांसी निवासी संदीप व मुकेश को खाजूवाला में पकड़ा। वहीं भिवानी के बडसी निवासी सन्नी 23 पुत्र जयसिह एवं हांसी की गणेश कॉलोनी निवासी कृष्ण उर्फ मोनू 27 पुत्र गुरदेव सिंह को रावला पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यूं आए पकड़ में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि बसों में सामान चोरी करने वालों पर खाजूवाला पुलिस निगरानी रख रही थी। सादावर्दी में बाजार में बस स्टैंड के आसपास पुलिस जवानों को तैनात कर रखा था।

इस दरम्यान खाजूवाला सीआई अरविन्द सिंह शेखावत को संदिग्ध युवकों के बारे में सूचना मिली। तब सादावर्दी में जवानों को बस स्टैंड भेजा।पुलिस को चार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। चारों युवक एक कार में थे।
इसमें से दो युवक बस में चढ़ गए। दो कार में ही बैठे रहे। वहीं बस में बैठे दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। कार में बैठे लोगों को पुलिस की भनक लग गई वे कार लेकर वहां से फरार हो गए। तब एक पुलिस टीम को आरोपियों के पीछे लगाया।

पुलिस जवानों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, एक कि.मी पीछा कर पकड़ा

रावला एसएचओ आलोक सिंह के मुताबिक खाजूवाला पुलिस से बदमाशों के कार में रावला की तरफ आने की सूचना मिली। तब खाजूवाला-रावला रोड़ पर नाकाबंदी की गई।
कुछ ही देर में हरियाणा नंबर की कार आई, जिसे रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार को वहां तैनात जवानों पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार सवार घड़साना की तरफ भागे।दो किलोमीटर पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया।

कार को रुकवाने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जो कार के टायर में लगी। टायर पंक्चर होने के बावजूद आरोपियों ने करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई।

यह है मामला
पखवाड़ेभर पहले खाजूवाला बस स्टैंड से निजी बस में आ रहे दंपति के बैग से 11 तोला सोने के जेवर चोरी हुए। इस संबंध में पीडि़त 12 बीडीवाई रणजीतपुरा अनिल कुमार अपनी पत्नी के साथ 19 फरवरी को रणजीतपुरा जा रहे थे। इस दरम्यान अज्ञात चोर ने पीडि़त के ट्रॉली बैग से सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए गए।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*