गंगाशहर: जानलेवा हमले के आरोपीयों को भेजा जेल

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिज्जा लेने गये निखिल पुरोहित के साथ मोहता सराय के पास हथियारों से लेस होकर पूर्व रंजिश वश कुल सात आरोपीगण ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से परिवादी पर फायर किया तथा परिवादी को के के रेस्टोरेन्ट के सामने लात मारकर मोटरसाईकिल से गिराया एवं आरोपी अनिल भाटी निवासी रानीसर बास, गोपी तंवर, देवकिशन निवासी रानीसर बास, अरूण उर्फ अन्ना माली तथा दो-तीन अन्य लोगों ने घेरा देकर जान से मारने की नियत से तलवार, लाठियों एवं सरियों से हमला कर दिया जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट जरिये पर्चा बयान दिनांक 16.02.2023 को थाना पुलिस गंगाशहर में परिवादी ने दर्ज करवाई जिस पर आरोपी अनिल भाटी, अरूण उर्फ अन्ना, ताराचन्द उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजि. संख्या 4, बीकानेर के समक्ष पेश किया जिस पर परिवादी की तरफ से अधिवक्ता निमिषा शर्मा ने अपराध की गम्भीरता से न्यायालय को अवगत करवाया तथा वर्तमान में ऐसे गम्भीर अपराधों के कारण समाज में फैल रहे आंतकिंत माहौल की रोकथाम हेतु उनकी जमानत का विरोध किया जिस पर न्यायालय द्वारा उपरोक्त वर्णित तीनों आरोपीगण की जमानत अस्वीकार कर उन्हें जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*