गंगाशहर पुलिस ने माँ के चेहरे पर लौटाई खुशी

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर के चांदमल जी बाग से मिलीबच्ची को पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार से मिलवाया। मंगलवार को शीतला माता मंदिर के नजदीक आकर खड़ी होकर एक छोटी बच्ची रो रही थी। आसपास के दुकानदारों ने बच्ची से नाम पता पूछा, लेकिन बच्ची अपना नाम पता बताने में असमर्थ रही। सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना से कानि विनोद, अजय और बेबी कंवर ने मौके पर पहुंच गए और बच्ची से प्यार से माता-पिता का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी ने सॉशल मीडिया के माध्यम से पूरे  शहर में बच्ची के मां-बाप का पता लगाने के लिए घोषणा की गई। एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने बच्ची के मां-बाप का पता लगाकर बच्ची को उनके हवाले कर दिया। थाना अधिकारी नवनीत ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की तलाश की गई है। बच्ची के पिता का नाम पवन उपाध्याय व मां का नाम तारा जो मेघासर कोलायत निवासी है। बच्ची रिषिका को ऑपरेशन खुशी के तहत माँ से मिलाया गया।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*