बीकानेर। क्रिकेट सट्टे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बिग्गा बास ने की है। पुलिस ने मघराज मूंधड़ा के मकान में बुकी सट्टा चलने की मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मौके से सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बीकानेर के नयाशहर थानाक्षेत्र निवासी शैलेष, हनुमानगढ़ टाऊन निवासी पवन कुमार, केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर निवासी भरत कुमार को एवं श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी सुरेश कुमार को, आइसर बास निवासी गौरीशंकर नाई को, प्रवीण वर्मा को, पवन कुमार को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को बांग्लादेश - इंग्लैंड मैच श्रृंखला के 20-20 मैचों पर सट्टा खिलवाते हुए पकड़ा है। आरोपियों से 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब, एक कांफ्रेंस मशीन, 2 लैपटाप, 15 मोबाईल फोन, 2 एलईडी, 10 मोबाईल चार्जर, 3 चार्जिंग प्लेट, 1 हिसाब की डायरी भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।