बीकानेर.नाल. नाल पुलिस ने मंगलवार अलसुबह नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी है। दो आरोपियाें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सदर सीओ शालिनी बजाज ने बताया कि मंगलवार सुबह एनएच-11 पर थाने के सामने नाल सीआई विक्रमसिंह चारण व उनकी टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। तभी बीकानेर की तरफ से पिकअप गाड़ी आई, जिससे कार्टून भरे हुए थे।
पुलिस ने चेक की, तो उनमें शराब भरी हुई थी। पिकअप से 163 कार्टून शराब के जब्त किए। पिकअप चालक तिलकनगर निवासी सुखदेव सिंह पुत्र बालूराम बिश्नोई एवं लक्ष्मण पुत्र चौखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एएसआई कालूराम, सिपाही हरवीरसिंह, अजीतसिंह, महेश कुमार, विरेन्द्रसिंह, आदि शामिल थे।