बीकानेर। गुरुवार सुबह 31 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार नोखा के वार्ड नं. 26 निवासी महेन्द्र रेगर (31) पुत्र भंवरलाल ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। फिलहाल शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के भाई श्यामसुंदर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने जिस वक्त यह कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।