बीकानेर। गंगाशहर में महिला को तेजाब डालकर जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी रविन्द्र उपाध्याय के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सुजानदेसर निवासी मुस्कान सोनी ने अपने जेठ रविन्द्र पर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि रविंद्र ने उसके पति के साथ धक्का मुक्की की। वह शराब पीकर बदतमीजी करता है। गालियां निकालता है। उसने तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।