बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में गोदाम में खड़ी 5-7 मोटर साइकिलों व स्कूटी पर हाथ साफ कर गये। इस आशय की रिपोर्ट घड़सीसर रोड निवासी सुमन देवी चौरडिया ने गंगाशहर पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पति संतोष कुमार चौरडिया की मृत्यु 26 नवंबर 2022 को हो गई। 12 दिन पूरे होने के बाद वह अपने पति के गोदाम गई तो गोदाम में खड़ी एक्टिवा स्कूटी व पांच-सात अन्य मोटसाईकिलें जो मेरे पति की थी, नहीं मिली। आरोप है कि सुरेन्द्र चौरडिया, पुष्पादेवी चौरडिया व पवन चौरडिय़ा चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।