मेयर सुशीला कंवर के खिलाफ FIR दर्ज,जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नगर निगम बीकानेर में महापौर और सचिव के बीच पनप रहे विवाद ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। कमरे में वाद-विवाद होने की गूंज अभी जिले भर में चल ही रही थी कि अब पूरे विवाद ने पुलिस केस का भी रूप ले लिया है। इसके चलते सचिव हंसा मीणा ने मेयर सुशीला कंवर और उनके निजी सचिव अंनत पारीक के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह लगाया आरोप

बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि नगर निगम सचिव हंसा मीणा पत्नी जगमोहन मीणा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिसम्बर माह में महापौर सुशीला कंवर ने उनके कार्यालय कक्ष में जबरन प्रवेश कर गोपनीय दस्तावेज और निजी सामान गायब कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस जांच के चलते कार्यालय कक्ष बंद चल रहा था। इसकी चाबी भी महापौर के पास थी। बुधवार को आयुक्त नगर निगम ने एक आदेश जारी कर कार्यालय कक्ष खोलने के लिए एक समिति का गठन कर दिया, जिससे घटना की सत्यता का पता चल सके। गुरुवार को कार्यालय पहुंची महापौर सुशीला कंवर ने जांच कार्रवाई से पहले ही कक्ष खोल लिया और उसमें जाकर बैठ गईं।

साथ ही घटना से जुड़े सबूतों को खुद-बुर्द कर दिया। परिवादिया ने बताया कि वह अपने कक्ष में पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद महापौर और उनके निजी सचिव अनंत पारीक ने उन्हें कार्यालय कक्ष में बैठने नहीं दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जातिसूचक गालियां निकालीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*