बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंगाशहर थाने के हवलदार लक्ष्मण नेहरा ने बताया कि कार उदयरासर के पास कंवर कृषि फार्म के निकट हादसे का शिकार हुई।
हादसे में कार सवार रामलाल पुत्र भंवरलाल गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तारबंदी तोड़ खेत में जा घुसी
हवलदार नेहरा ने बताया कि हादसा स्थल का पता करने में पुलिस को बेहद परेशानी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने से घटनास्थल का पता ही नहीं चला। ना ही क्षतिग्रस्त कार मिली।
बाद में पुलिस टीम दोबारा मौके पर गई, तब कार कंवर कृषि फार्म के पास तारबंदी को तोड़कर खेत में घुसी दिखी। हादसे में कार सवार गंभीर घायल हो गया था।