बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात करने के आरोपी डीएसटी के हत्थे चढ़ गए हैं। डीएसटी की मदद से जेएनवीसी पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान कमला कॉलोनी निवासी राहुल सचदेवा व चाहत कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों ने गत गुरुवार जेएनवीसी के सेक्टर चार निवासी रश्मि पत्नी प्रवीण शर्मा के गले पर झपटा मारकर सोने की चेन ले उड़े। घटना उस वक्त हुई जब रश्मि घर के आगे टहल रहीं थीं। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों का दुस्साहस इतना अधिक था कि बिना नकाब बांधे खुल्लमखुल्ला स्नेचिंग की वारदात की।
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन में डीएसटी व जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपियों का पता लगाकर उन्हें ट्रेस करने में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि तीन माह में हुई लूट व स्नेचिंग की तीन वारदातों का पर्दाफाश डीएसटी ने किया है।