बीकानेर।5 फरवरी को न्यूरो साइक्याट्री में हुई लाखों की नकबजनी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस ने 5 फरवरी को अनंत कुमार राठी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थी ने बताया था कि उसकी एक्स-रे गली में दुकान से कोई करीब डेढ़ लाख की नकदी और साढ़े तीन लाख की दवाईयां चोरी करके ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी साधनों से मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अमरपुरा बास भीनासर के रहने वाले पंकज मारू को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी किए गए नकदी और दवाईयों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।