मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पकड़ा तो मिले 35 चोरी के मोबाइल

0
बीकानेर बुलेटिन




मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उस समय आश्चर्य हुआ, जब उसके कब्जे से एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल बरामद हुए। ये सभी मोबाइल चोरी के हैं। अब पुलिस इनके मोबाइल मालिकों का पता लगा रही है।

25 जनवरी को मोहम्मद फारुक तेली निवासी फड़ बाजार ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। रविंद्र रंगमंच के पास से मोटर साइकिल चोरी होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल, मोबाईल चोरी व छिना झपटी की घटनाओं के चलते पहले से सक्रिय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की।

इसके अलावा साइबर टीम ने भी कई संकेत दिए।तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट करते हुए पुलिस ने सचिन कश्यप निवासी बागवानों का मोहल्ला व भवानी मेहरा उम्र 20 साल निवासी नगर निगम के पीछे को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने मोटर साइकिल बरामद कर ली। सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस को आश्चर्य हुआ। उसके पास एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल भी बरामद हुए। ये सभी मोबाइल बड़ी कंपनियों के थे। इन युवकों को गिरफ्तार करने वालों में एएसआई हनुमंत सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल ईमीचंद, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामस्वरूप, जगदीश व सीमांत की खास भूमिका रही।


पुलिस को हर रोज ही मोटर साइकिल चोरी की एफआईआर मिल रही है। औसतन हर रोज शहर के अनेक क्षेत्रों से एक-दो मोटर साइकिल चोरी होती है। हाल ही में नापासर पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइक बरामद की थी। अधिकांश बाइक चोरी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाती है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*