शातिर ठग सक्रिय: अधिकारी बनकर मांगी जानकारी, दो बैंक खातों से उड़ाए 77 हजार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा क्षेत्र में शातिर ठग सक्रिय हैं, वे भोलेभाले लोगाें को अपने जाल फंसाकर उनसे ऑनलाइन ठगी करते हुए उनको अपना शिकार बना रहे हैं। बुधवार को एक ऐसा ही मामले सामने आया है। देसलसर के एक किसान को डिस्कॉम अधिकारी बताकर उसके बैंक खातों से 77 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने की रिपोर्ट थाने में दी गई।

पीडि़त रामकिशन सोनी ने बताया कि 6 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया और जिसमें फोन करने वाले ने अपने आप को डिस्कॉम का जेईएन बताते हुए कहा कि उनका शीघ्र ही बिजली कनेक्शन होने वाला है। वह उनके खाते में कुछ रुपए भेज रहा है, इसलिए उसे बैंक खाता नंबर बताया जाए। किसान ने कहा कि वह खुद तो एन्ड्रॉयड फोन चलाना नहीं जानता है, इसलिए अपने बेटे के नंबर देता है, उससे बात कर लें, इतना कहकर उसने अपने बेटे जगदीश सोनी का मोबाइल नंबर उसे दे दिया।

बाद में उसके बेटे जगदीश के मोबाइल पर फोन कर उसे बातों में फंसाकर उसके बैंक खाते की डिटेल लेकर दो हजार रुपए निकाल लिए। ठग ने कहा कि वह उसके खाते में राशि ट्रांसफर करेगा, इतना कहकर उससे भतीजे सीताराम सोनी के बैंक खाते की डिटेल ले ली, बाद में उसके खाते से पहले 25 हजार और दूसरी बार में 50 हजार रुपए निकाल लिए। दो किसान परिवार के बैंक खातों से एक साथ 77 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया, तो उनको ठगी का शिकार होने के बारे में पता चला। पीडि़तों ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में आस-पड़ौस के लोगों को बताया, तो बीकानेर पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी होने पर सूचना देने के लिए जारी किए गए नंबर पर इसकी जानकारी दी गई। साथ ही नोखा थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*