बीकानेर । व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए बार के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर सीओ शालिनी बजाज के नेतृत्व में की गई। जहां थाना क्षेत्र के जलसा हुक्का बार पर छापा मारा। पुलिस के अनुसार बार में हुक्के पड़े मिले। जिस पर बार मैनेजर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक अन्य हुक्का बार पर भी कार्रवाई की बात सामने आ रही है, लेकिन यह अभी तक पुष्ट नहीं है।