सरेआम युवक के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, ईंट और बेल्ट से पीटकर किया अधमरा

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में अपराधियों को खाकी का मानों कोई खौफ ही नहीं रहा। आए दिन हो रही फायरिंग, लूट, मारपीट की घटनाएं मानो खाकी को खुली चुनौती दे रही है। ऐसा ही एक मामला नया शहर पुलिस थाना इलाके में सामने आया है जहां कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग एक युवक के साथ बेल्ट, ईंटों से मारपीट कर रहे हैं। हैरत की बात ये है कि ये युवक इस मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। नया शहर थाना इलाके के बीके स्कूल के पास कुछ आरोपी युवकों ने एक युवक को ईंट-पत्थर और बेल्ट से मारपीट कर अधमरा करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। एएसपी अमित कुमार बुडानिया के निर्देश पर दोषी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

नया शहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएसपी के निर्देश पर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले सभी युवकों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होन के बाद की गई पूछताछ में सामने आया कि मारपीट नत्थूसर गेट स्थित जोगमाया मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप पुरी नामक युवक के साथ हुई थी। आरोपियों ने मारपीट के दौरान अधमरे हुए युवक का वीडियो भी बनाया है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष नशे के आदि है और इन पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*