द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी पर चला स्थाई लोक अदालत का डंडा,चुकाने होंगे 519825 रुपए ब्याज सहित,पढ़े खबर

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के स्थाई लोक अदालत ने द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है।

मामला ट्रक की दुर्घटना से जुड़ा है। दरअसल, परिवादी दलाराम जाट निवासी जानासर भाने का गांव,तहसील कोलायत का ट्रक पंजाब से मिट्टी भरकर बीकानेर की तरफ आ रहे ट्रक की टक्कर गाय को बचाने के प्रयास में अन्य ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त  हो जाने के मामले में स्थाई लोक अदालत बीकानेर द्वारा निर्णय करते हुए बीमा कंपनी द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 469825 रुपए का भुगतान करने के साथ ही ₹20000 वकील खर्च एवं ₹30000 मानसिक संताप के पेटे दिलाए जाने का आदेश बीमा कंपनी को किया है तथा साथ ही परिवाद प्रस्तुत करने की दिनांक से अदायगी तक 6% ब्याज भी अदा किया जाएगा। परिवादी की ओर से पैरवी एडवोकेट जितेंद्र बिश्नोई ने की।जितेंद्र विश्नोई ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा परिवादी को चक्कर कटवाए जा रहे थे। रकम बड़ी थी, ऐसे में परेशानी भी बड़ी थी।






Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*