सड़कों पर बुलेट बाइक को फर्राटे से दौड़ाने एवं धमाके करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस का शिकंजा, देखे वीडियो

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के बुलेट राजा अब पटाखे चलाएंगे तो मुश्किल में पड़ जाएंगे। एसपी योगेश यादव ने ट्रैफिक पुलिस को कड़े निर्देश देते हुए बुलेटगिरी दिखाने वालों को आर्थिक फटका लगाने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक एसपी योगेश यादव ने ट्रैफिक पुलिस को प्रतिदिन बुलेट मोटरसाइकिलों की निगहबानी और गैर कानूनी गतिविधि पर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर ऐसी बुलेट बाइको़ पर नजर बनाए हुए हैं जो बुलेट मोडिफाइड हैं। रमेश सर्वटा ने बताया कि बुलेट बनाने वाली कंपनियां तो नियमों के अनुरूप बना हुआ साइलेंसर ही लगाती है। लेकिन कुछ शरारती किस्म के लोग बाहर से मोडिफाइड साइलेंसर लगवा लेते हैं। ये साइलेंसर आमजन के लिए नुकसान दायक है। इनमें अति आवाज होती है। इसी तरह पटाखें की आवाज से शरारती युवकों द्वारा देर रात तक भी लोगों को परेशान किया जाता है। आमजन परेशान हैं। बुलेट से बजने वाले पटाखों की तेज आवाज ने लोगों की नींद और चैन में खलल पैदा कर रखा है। वहीं बुलेट रखने वालों में बिना नंबरी प्लेट लगाने का चलन भी सिर चढ़ा हुआ है। सर्वटा ने बताया कि पुलिस ऐसी बुलेट गाड़ियां सीज कर रही है। अगर एक बार बाइक सीज हुई तो जुर्माना व ऑरिजनल साइलेंसर लगवाने में 5-6 हजार का फटका लग सकता है। ऐसे में आमजन को नियमों की पालना व जनहित का ख्याल रखना चाहिए।

बता दें कि कई शरारती युवक रात को 2-2 बजे तक भी ऐसी बुलेट चलाकर भय व ध्वनि प्रदूषण पैदा करते हैं। अब देखना है यह कि पुलिस कितने दिनों तक अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर नियंत्रण कर सकती हैं। पुलिस समझाइश भी कर रही है और बुलेट जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है। 

देखें वीडियो



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*