बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने को एक स्पा सेंटर में दबिश दी। यहां काम करने वाली युवतियों से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान पुलिस से उलझने पर तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार पुलिया के पास संचालित स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिली। इस पर शुक्रवार देररात स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। यहां पर कार्यरत पांच लड़कियों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वैच्छा से काम करना बताया। वहीं बंगलानगर निवासी साहिल चांवरिया, पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी भानुप्रताप नरुका एवं मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी बालकिसन भाटी पुलिस टीम से उलझने लगे। पुलिस की समझाइश पर नहीं माने तो तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।