बकाया राशि मांगने पर किया हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नयाशर पुलिस ने जानलेवा हमल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फिरोज खान ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि मेरे पिता मोहम्मद सदीक रंग पेन्ट का कार्य वर्तमान में राजकीय विद्यालय, गांव खारी में ठेकेदार वसीम के अधीन कर रहे थे। 18 फरवरी को मेरे पिता अपने काम पर गये व वसीम से मेरे पिता ने अपनी मजदूरी के पिछले बकाया रुपये मांगे। जिस पर वसीम ने शराब के नशे में मेरे पिता से गाली गलौच की व हाथापाई की। तब मेरे पिता काम से घर आ गया। दोपहर में लगभग डेढ़-दो बजे वसीम हमारे घर आया और गाली गलौच की व मेरे पिता को घर पर धमका कर चला गया जिसके बाद लगभग दो बजे के आस-पास मेरे पिता के मोबाईल पर फोन आया कि पाबूवारी चौक में आकर अपने रुपये ले जा तब मेरे पिता अपने घर के पास ही पाबूवारी के चौक में गये । वहां पर वसीम ने मेरे पिता पर अचानक घातक हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मेरे पिता के सिर में चोट आई व अचेत अवस्था में गिर गये। जिन्हें पीबीएम में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई अशोक अदलान सौंपी गई । अदलान की टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी वसीम पुत्र असरफ अली जाति मुस्लमान खलीफा नाई उम्र 35 साल निवासी बाबा रामदेव मन्दिर के पास पाबुबारी के अन्दर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*