घर में काम करने वाली महिला द्वारा मारपीट कर पैसे ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस ने 2 फरवरी को परिवादिया प्रेमलता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादिया ने बताया था कि वह रानी बाजार क्षेत्र की रहने वाली है। जहां पर बीते लम्बे समय से रूपा नाम की महिला काम कर रही थी।
जिसने 2 फरवरी को जब वह घर अकेली थी तो परिवादिया पर थापी से हमला कर दिया। जिससे उसके चोटें आयी। जब तक परिवादिया को होश आया तो पाया की आरोपी महिला ने उसके घर की अलमारी से करीब डेढ लाख रूपए व करीब साढ़े तीन लाख रूपए के आभूषण चोरी कर ले गयी। जिस पर पुलिस टीम ने कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार की निवासी हाल किरायेदार काली माता मंदिर के पास रहने वाली रूपा देवी पत्नी आनंद पासवान को दस्तयाब किया और पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अनुसार आरोपी महिला से 1.40 लाख की नकदी और आभूषण बरामद कर लिए है।