नोखा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़की से संपर्क कर उसे भगाकर ले जाने वाले तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है।
दिल्ली निवासी आरोपी सौरव ने सोशल मीडिया से नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर अपने आप को हाई प्रोफाइल सोसायटी से बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया था और नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने दो साथियों के साथ नोखा आकर गाड़ी से नाबालिग लड़की को दिल्ली लेकर जा रहा था। नोखा पुलिस की सजगता से आरोपी को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 3 फरवरी 2023 को नोखा निवासी परिवादी ने नोखा थाने में नाबालिग बेटी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस टीम गठित कर नाबालिग को भगाकर लेकर जाने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर तलाश की गई।
जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश यादव मय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली के सुलेमान नगर किराडी नोर्थवेस्ट रमेश एक्लेव निवासी सौरव वाल्मीकि, ब्रह्मप्रकाश जाटव, मदनमोहन जाटव को दस्तयाब कर मामले में अपर्हत नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली है।
नोखा पुलिस की टीम में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई ओमप्रकाश यादव, कानि कैलाश बिश्नोई, दिनेश, विजेंद्र, गणेश गुर्जर शामिल रहे।
बेराजगार सौरव ने खुद को बताया हाईप्रोफाईल
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी सौरव वाल्मिकी दिल्ली में रहता है और बेरोजगार है। आरोपी सौरव वाल्मिकी ने इंस्टाग्राम पर नोखा निवासी नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर दोस्ती की और खुद को हाइ प्रोफाइल सोसायटी से व बड़ी कम्पनी में जॉब करना बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद अपने दो साथियों के साथ एक कार लेकर नोखा से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कार से दिल्ली जा रहा था।
नोखा पुलिस की सजगता से आरोपियों को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को बरामद किया गया।