बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री शेयर या फिर वायरल करने के मामलों में पुलिस गंभीरता के साथ पेश आ रह है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनको सलाखों पीछे धकेला जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद कर रहे है। पुलिस के अनुसार cureboy kumawat के नाम से बने फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो शेयर किया गया। जिस पर फेसबुक अकाउंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अब पुलिस इस फेसबुक अकाउंट संचालक की तलाश में है।