बीकानेर। फैक्ट्री में सेंधमारी कर माल चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने प्रार्थी महेन्द्र सिंह द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नेशनल हाइवे-11 पर बेनीसर फैक्ट्री में रात के समय में अज्ञात चोरों ने मैथी, मूंगफली चोरी हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच करते हुए सिकंदर,सलीम, बाबु, अमजद को गिरफ्तार किया है। जिनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है।