बीकानेर, 18 जनवरी। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा बीकानेर के कोट गेट, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया व स्टेशन रोड क्षेत्र में पान मसाला व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को लेकर निरीक्षण व नमूनीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत पान मसाला व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया था। इसके अंतर्गत मंगलवार व बुधवार को शहरी क्षेत्र में निरीक्षण किए गए। इस दौरान कई व्यापारी अपने दुकान व गोदाम बंद करके मौके से भाग छूटे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार व श्रवण वर्मा द्वारा पान मसाला के 4, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के 2 तथा प्यूरीफाइड वॉटर का एक सैंपल लिया गया है जिसे जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है।
शुद्ध के लिए युद्ध: कोटगेट, स्टेशन रोड व रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में पान मसाला के लिए सैंपल
January 18, 2023
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags