बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में दुकान से घर जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर बदमाश रुपयों से भरा थैला छीन कर व्यापारी की ही स्कूटी से फरार हो गए। पीडि़त ने शोर-मचाया, लेकिन अंधेरा होने से आरोपी आंखों से ओझल हो गए। कोटगेट पुलिस के अनुसार, फड़बाजार में परचून की दुकान करने वाले सीताराम अग्रवाल रात को दुकान बंद करके दुकान के आगे कागज जला रहे थे। तभी दो युवक आए। एक युवक उनकी स्कूटी के पास खड़ा हो गया, तो दूसरे ने व्यापारी के हाथ से बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों युवक व्यापारी की स्कूटी पर फरार हो गए। व्यापारी ने शोर मचाया तब राहगीर व अन्य लोग मौके पर आए। लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण बदमाश गलियों में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। आरोपियों की धरपकड़ के लिए नयाशहर, कोतवाली व गंगाशहर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे।