बीकानेर। हेलमेट के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसएचो लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी साजनवासी हाल तिलकनगर निवासी रामचन्द्र 26 पुत्र राम जाट को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच एएसआइ अशोक कुमार कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर सोफिया तिराहे पर हेडकांसटेबल यशवीर बुगालिया, गौतम, सुनील वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी आरोपी बाइक सवार रामचन्द्र आया, जिसने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हेलमेट का चालान बनाने से वह नाराज हो गया और हेडकांस्टेबल के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। इस संबंध में हेडकांस्टेबल की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ सदर थाने में राजकार्य में बाधा एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था।