बीकानेर। सेंधमारी कर घर से लाखों का माल पार करने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्य गैंग के शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना टीम नोखा ने की है। पुलिस ने 2 सितम्बर को प्रार्थिया सुमन द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने घर पर ताला लगाकर खेत चली गयी थी। अगले दिन आसपास के लोगों की सूचना पर जब वह घर पहुंची तो देखा की ताले टूटे हुए है और लाखों रूपए के आभूषण, नकदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी सहित अनेक तकनीकी संसाधनों से चोरी की गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामलें में जांच के दौरान रावला निवासी सुभाष मेघवाल और हनुमानगढ़ निवासी रवि कुमार सोनी को गिरफ्तार किया।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया माल बरामद किया और साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया। मामले में राकेश कुमार शर्मा नाम का युवक फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने 4 माह की फरारी के बाद आज गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अंतर्राजीय स्तर का नकबजन है और प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।