जयपुर के दुर्गापुरा स्थित जी क्लब में शनिवार देर रात फायरिंग करने वाले तीन शूटरों को पुलिस ने सोमवार रात आगरा से गिरफ्तार कर लिया। तीनों ही गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई के गुर्गे है। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस आगरा से जयपुर ला रही थी। खोह नागोरियान थाना इलाके के पास बदमाश लघु शंका के लिए उतरे। इसी दौरान बदमाश पुलिस के हथियार छीनकर भागने लगे। जबाव में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली तीनों बदमाशों के लगी है। तीनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसमें एक बदमाश की हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी एमपी कॉलोनी बीकानेर नया शहर, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला डिफेन्स कॉलोनी बाह आगरा और ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजवार रामपुरा बस्ती नया शहर बीकानेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 17 राउण्ड फायरिंग करने के बाद बदमाश आगरा की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने शूटरों को पकड़ने के लिए बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा भेजी गई थी। जयपुर से गई थी पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की। तीनों ने फायरिंग में काम आए पिस्टल आगरा में भूपेन्द्र गुर्जर को देना बताया था। आगरा पुलिस भूपेन्द्र को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। इस समय भूपेन्द्र आगरा पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही हैं।
लघुशंका के लिए उतरा था बदमाशों को
जयपुर पुलिस तीनों शूटरों को आगरा से लेकर आ रही थी। इसी दौरान खोह नागोरियान थाना क्षेत्र के पास बदमाशों ने लघुशंका के लिए कहा। जब बदमाश लघुशंका के लिए उतर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस से हथियार छीनकर फायर करने का प्रयास किया। बदमाश पुलिस पर हथियार चला पाते इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गोली मार दी। गोली मारने से घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है जहां एक की हालत गंभीर है।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि जी क्लब मालिक अक्षय गुरनानी को 8 जनवरी से पहले धमकी दी गई थी। लेकिन दो बार धमकी दिए जाने के बाद भी उन्होंने पुलिस से सम्पर्क नहीं किया। गुरनानी को लॉरेंस ने भी धमकाया था और कहा था कि रोहित का मैसेज मिल गया होगा। तीनों आरोपी जयप्रकाश, प्रदीप शुक्ला और ऋषभ 28 जनवरी को जी क्लब के पास पहुंचे और रैकी करने के बाद मेन गेट से ताबड़तोड़ 17 राउण्ड फायर किए। पुलिस इस मामले में तिहाड जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाकर पूछताछ करेगी।