बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खारा िस्थत एक फैक्ट्री में मशीन में आने से श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।जामसर थाने के हेडकांस्टेबल आनंद कुमार ने बताया कि खारा िस्थत एमए पीपीएल दाल मील में बिहार के समस्तीपुर निवासी उमेश कुमार 50 काम करता है। रविवार दोपहर को मील में काम कर रहा था तभी मशीन की चपेट में पहना हुआ कपड़ा फंसने से वह चपेट में आ गया। उसका एक पैर कट गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।
मशीन में आने से श्रमिक की मौत, शव मोर्चरी में रखवाया
January 30, 2023
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags