बीकानेर। नोखा रोड पर पलाना-उदयरामसर के बीच युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित पलाना निवासी संदीप सियाग पुत्र कृष्ण चौधरी ने जितेन्द्र सारण पुत्र हीराराम व सुरेन्द्र उर्फ चीगा के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उससे फोन पर शराब के लिए पैसे मांगे। जब वह घर जाने लगा तो आरोपियों ने उदयरामसर व पलाना के बीच रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे थाप, मुक्कों व बेल्ट से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 327, 341, 323, 382, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।