बीकानेर। महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने नाल पुलिस थाने में गांव के ही प्रताप सिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी जयमलसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थिया के मकान पर 27 जनवरी की रात को करीब एक बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके फोन पर आए दिन अश्लील मैसेज करता है। 27 जनवरी की रात को एक बजे घर का गेट खटखटाया। प्रार्थिया ने जैसे ही गेट खोला तो आरोपी उसके घर में घुस गया ओर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब प्रार्थिया ने शोर-शराब किया तो आरोपी भागने लगा और जाते-जाते मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।