बीकानेर. जिले में अब बुलेट बाइक सवारों को तेज गति व लापरवाही और साइलेंसर से ऊंची-ऊंची आवाज निकालना महंगा पड़ सकता है। चालकों की बाइक जब्त कर उनके खिलाफ थानों में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही पुलिस बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलने एवं मॉडिफाई करने वाले मिस्त्रियों की पहचान उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आदेश से शनिवार से सात दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक चालकों पर अंकुश लगाने काम काम करेगी। सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक से पटाखे बजाने के कारण आमजन को परेशानी होती है। इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस बाइक को जब्त कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
मिस्त्रियों की पहचान कर करेंगे कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बुलेट बाइक को माॅडिफाई कर साइलेंसर बदलने वाले मिस्त्रियों की पहचान भी की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइक को जब्त तो किया जाएगा, लेकिन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करेंगे। इस अभियान के दौरान अगर कोई नाबालिग बाइक चलाते हुए पकड़ा गया, तो परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
जिले को मिली एक और इंटरसेप्टर गाड़ी
जिले में यातायात में सुधार एवं राजमार्गों पर तेज स्पीड, क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वालों पर सख्ती की जाएगी। जिले को एक और इंटरसेप्टर गाड़ी मिल गई है। इस गाड़ी के मिलने के साथ ही यातायात पुलिस के पास अब दो इंटरसेप्टर गाडि़यां हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि जिले को एक और इंटरसेप्टर गाड़ी मिली है। फिलहाल गाड़ी पुलिस लाइन में है। सोमवार से इसे यातायात शाखा के सुपुर्द किया जाएगा।