बीकानेर। गंगाशहर में संचालित श्री गौतम नारायण सेवा 108 द्वारा दिसम्बर की 13 तारीख से लगातार गायों के लिए बाजरी, गुड़, घी से बनाई लगभग 1 क्विंटल लापसी रोजाना खिलाई जा रही है। कार्यकर्ता दिनेश जोशी ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में गायों के लिए लापसी लाभदायक है। हर साल की तरह इस बार भी गायों को लापसी खिलाई जा रही है जो 46 दिन से निरन्तर जारी है।गौसेवा पुण्य का काम है, इससे वरदान और धन दाेनों की प्राप्ति होती है। गाय के हर अंग में किसी किसी देवता का वास है, इसलिए इसे गौ माता कहा गया है।
GNS 108 टीम के युवाओं ने सर्दी से बचाव के लिए हर रात विभिन्न स्थानों पर बेसहारा गोवंश को गुड़ व लापसी के साथ आयुर्वेदिक औषधि से बनी रोटियां खिलाई। इस मौके पर धीरज पंचारिया, मनोज उपाध्याय, श्याम सुंदर जाजड़ा, उमेश जाजड़ा, मनोज पाणेचा, जयप्रकाश उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, माणक बच्छ, राजकुमार, जगदीश पंचारिया, दिनेश जोशी आदि ने सहयोग किया।