बीकानेर। नापासर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 25 बाइकें बरामद की है। आरोपी ने बाइक की नंबर प्लेटें हटा दी तथा इंजन व चैसिस नंबर मिटा दिए ताकि पकड़ में नहीं आए। अगर आपकी बाइक लापता हुई है तो उसके नम्बर नीचे दी गयी सूची में मिलान करें। अगर किसी की गुम हुई है तो उसे ये लिंक भेजे जिससे वो अपनी बाइक का पता लगा सकें।