बीकानेर। मंगलवार दोपहर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब बदमाशों ने एक युवक पर पिस्तौल से जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिससे युवक घायल हो गया। तुरंत घायल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर व अस्पताल पहुंची है, घायल के बयान के बाद ही पता चलेगा कि गोली मारने वाले लोग कौन थे और क्यों फायरिंग की।