बीकानेर में अवैध हथियार रखने का शौक इतना बढ़ गया है कि आए दिन युवकों की गिरफ्तारी हो रही है, इसके बाद भी युवक समझने काे तैयार नहीं है। अब नयाशहर पुलिस ने मुक्ता प्रसाद में रहने वाले महज 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे देशी कट्टा, पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उसे अब स्थानीय अदालत में पेश किया जा रहा है।
मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाले 25 साल के महेंद्र बिश्नोई पुत्र मनफूल बिश्नोई के पास हथियार होने की सूचना पुलिस के पास थी। पिछले दिनों हथियार बरामद करते हुए जो धरपकड़ हुई,संभवत: उसी दौरान पुलिस को महेंद्र बिश्नोई का नाम मिला था। उसे सोमवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले। कुछ और छानबीन करने पर एक देशी कट्टा भी उसके कब्जे से मिला है। महेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला करने का मामला भी पहले से दर्ज है। उस प्रकरण में भी कई गंभीर आरोप उस पर लगे हुए हैं।
मुक्ता प्रसाद से कई गिरफ्तारी
हथियार रखने के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों जो गिरफ्तारियां की है, उसमें मुक्ता प्रसाद नगर और आसपास की बस्तियों के कई युवकों के नाम आए हैं। खास बात है कि इनकी उम्र महज 18 से 25 साल के बीच है। एक की गिरफ्तारी के बाद कई युवकों के नाम सामने आते हैं, जिनकी सिलसिलेवार गिरफ्तारी हो रही है। ये युवक मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा सहित अन्य क्षेत्रों से पकड़े जा रहे हैं।
इनकी रही भूमिका
महेंद्र बिश्नोई को गिरफ्तार कर हथियार बरामद करने वालों में नयाशहर थाने के उप निरीक्षक रामगोपाल, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव, कांस्टेबल भूर सिंह, प्रदीप और डीएसटी टीम की खास भूमिका रही। डीएसटी टीम ही बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को जोड़ रही है।