बिजनेसमैन को बीकानेर के गैंगस्टर ने दी धमकी, मांगी एक करोड़ की फिरौती

0
बीकानेर बुलेटिन



गैंगस्टर के नाम से फिरौती मांगने की खबर सामने आयी है। इस बार जयपुर के बिजनेसमैन से एक करोड़ की फिरौती मांगी गयी है। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि रुपए नहीं दिए तो उठा लिए जाओगे। इस सम्बंध में पीडित बिजनेसमैन ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी अशोक नगर निवासी जितेंद्र पंवार ने 9 जनवरी को एफआईआर दर्ज करवाई है। जितेंद्र का कंस्ट्रक्शन और क्लब का बिजनेस है। रविवार शाम को जितेंद्र के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया । कॉल करने वाले ने कहा- जितेंद्र भाई, आप कैसे हो? कंस्ट्रक्शन और क्लब का काम कैसा चल रहा है? जितेंद्र बोले- काम अच्छा चल रहा है। बदमाश बोला- ये फोन फिरौती का है। मैं बीकानेर से गोदारा बोल रहा हूं। कल शाम तक एक करोड़ चाहिए। नहीं तो आप जहां होंगे वहां से उठा लिए जाओगे।इसके बाद कॉल कट गया। पुलिस फिरौती के लिए आए वॉट्सऐप कॉल वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। बता दे कि इससे पहले भी गैंगस्टर रोहित गोदारा के द्वारा कई बिजनेसमैन को फिरौती के लिए धमकी दी गयी है। बीकानेर के कपूरीसर के रहने वाला रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस की गैंग का संभालता है। राजस्थान में लॉरेंस के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*