बीकानेर।नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इस संबंध में एम.पी. कॉलोनी निवासी प्रभात गहलोत पुत्र लक्की गहलोत ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 10 जनवरी को मुक्ताप्रसाद स्थित जय हिंद पार्क के पास शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जेपी जाट, महेन्द्र बिश्नोई, श्यामसुंदर, हेमंत व तीन-चार अन्य ने एकराय होकर उस पर पाईप, सरियों से जानलेवा हमला कर मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 323, 341, 440, 307, 504, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।